7th Pay Commission 

कर्मचारियों में अब खुशी का माहौल, सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, अब से इतनी मिलेगी सैलरी है

Full Details

सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए सितम्बर महीना लाभदायक होने वाला है क्यूंकि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा करती है। 

credit: social media

केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में संशोधन प्रत्येक साल में केवल दो ही बार किया जाता है। साल की पहली संशोधन जनवरी के महीने में किया जाता है तथा वहीं दूसरा संशोधन जुलाई के महीने में किया जाता है। 

credit: social media

जैसा कि उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी 3% प्रतिशत की जा सकती है और महंगाई भत्ता बढ़कर 45 फीसदी हो सकता है 

credit: social media

किसी कर्मचारी का बेसिक-पे 18,000 रुपये है. तो अभी तक इस पर 42 फीसदी के मुताबिक डीए 7,560 रुपये बनता है. लेकिन 45 फीसदी के हिसाब से देखें तो ये बड़कर 8,100 रुपये हो जाएगा. 

credit: social media

अभी वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारी को प्रदान किए जाने वाला महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी है। 

credit: social media

पहले  जुलाई के महीने से ही आपको महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर अनेक प्रकार की जानकारियां जानने को मिल रही थी। 

credit: social media

महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी  चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर टच करें। 

पूरा पढ़ें