Bihar Police Exam Dates 2024: जारी हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा डेट, देखें

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

नई दिल्ली:Bihar Police Exam Dates 2024. देश के ऐसे कई राज्यों में भर्ती प्रोग्राम चलते रहते हैं। जिससे यहां पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट को इन भर्ती का इंतजार रहता है। हालांकि मौजूदा सयम में कैडिडेंट के लिए भर्ती परीक्षा का रद्द हो जाना एक आम बता सी बन गई है, जिससे यहां पर कई वजह से निरस्त हो जाते हैं उनकी परीक्षा की डेट निरस्त हो जाती है। फिर से आयोग के द्वारा यह डेट जारी कर की जाती है जी हां आपने सही सुना है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल को लेकर एग्जाम में कई तरह के गड़बड़ियां सामने आए थे, जिससे परीक्षा का रद्द होने से अब नए परीक्षा की डेट सामने आ गई है।  आप ने इस भर्ती प्रोग्राम के लिए आवेदन किया हैं,तो ऐसे कैंडिडेट के लिए चेहरे पर खुशी आ गई है। बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए री-एग्जाम 2023 की डेट जारी हो गई है। जिससे अगर आपने यहां पर आवेदन किया है तो आप अपने एडमिट कार्ड के अनुसार परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड्स आपका कांस्टेबल बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 के परीक्षा डेट्स की घोषणा कर दी है। जिससे इस भर्ती में आवेदन करने वाले उन सभी कैंडिडेट का इंतजार खत्म हो गया है जो भी एग्जाम को लेकर परेशान थे। ऐसे में अगर आपने भी यहां पर परीक्षा के लिए आवेदन किया है। तो आप यहां पर जान सकते हैं एग्जाम की डेट एडमिट कार्ड करने से लेकर आदि की डिटेल्स के बारे में।

ये रही Bihar Police Constable Exam Date 2023

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स, बिहार (CSBC) ने Bihar Police Constable Exam Date 2023 का ऐलान किया। जिससे नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी। यहां पर अधिक जानकारी के लिए टेबल में नजर डाल सकते हैं।

परीक्षा तिथिएडमिट कार्ड डाउनलोड तिथिपरीक्षा समय
7 अगस्त, 202431 जुलाई, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे
11 अगस्त, 20244 अगस्त, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे
18 अगस्त, 202411 अगस्त, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे
21 अगस्त, 202414 अगस्त, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे
25 अगस्त, 202418 अगस्त, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे
28 अगस्त, 202421 अगस्त, 2024दोपहर 12.00 बजे – दोपहर 2.00 बजे

यहां पर भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 21,391 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरे जाने है, जिससे यह बिहार में होने वाली बड़ी सिपाही भर्ती में से एक है। अगर आप ने आवेदन किया हैं, तो आपअभी से तैयारी पर पूरा फोकस करें, क्योंकि इस परीक्षा के माध्यम से हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी। जिससे एडमिट कार्ड के लिए जल्द ही एक्जाम के अनुसार जारी होगें।

Leave a Comment

PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी Farmers Protest LIVE Updates Australia vs Pakistan Live Score World Cup 2023 Sahara Refund Status: रिफंड वापस आया की नहीं, यहाँ से स्टेटस चेक करें Free Mobile Registration Rajasthan