सिर्फ एक बार करें यहां पैसा जमा! हो जाएगा 1 लाख रुपये पेंशन इंतजाम, देखें कमाल की LIC पॉलिसी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

नई दिल्ली: LIC Jeevan Shanti Plan. इस आर्थिक तौर में लोगों के लिए जरूरी हो गया, नौकरी करते हुए या फिर नौकरी करते समय पर अपने बुढ़ापे का इंतजाम कर लिया जाए। जिससे यहां पर होने वाली विभिन्न प्रकार के लिए पैसों की जरूरत पड़े आराम से पूरी हो सके। ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें रिटायरमेंट पर खास कमाई के लिए फंड बना सकते हैं। अगर आप भी कोई सरकारी स्कीम में निवेश करने का प्लान बता रहे हैं। तो यहां पर जबरदस्त स्कीम लाए है।

हम आपके यहां पर भारतीय जीवन बीमा यानी कि एलआईसी के सबसे खास प्लान में से एक एलआईसी जीवन शांति योजना (LIC Jeevan Shanti Yojana is special) की जानकारी दे रहे हैं। इस वार्षिक योजना के तहत इसमें रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय प्रदान करने के लिए इसे बनाया गया है। आपको बता दें कि जीवन शांति योजना के लिए आपको निवेश कर यहां पर जीवन भर के लिए फिक्स कमाई का गारंटी मिल जाती है।

एलआईस जीवन शांति योजना है खास

यह स्कीम ऐसे लोगों के लिए बेहतर है जो रिटायरमेंट के बाद रेगुलर कमाई करना चाहते हैं जिसमें  निवेश करके भविष्य के लिए अपना फंड बना सकते हैं। इस LIC Plan को खरीदने के लिए आप को दो ऑप्शन मिलते है, जिसमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) है।

दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है. यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। तो वही एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए आयु सीमा 30 से 79 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं है।

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार 4% ब्याज दर पर दे रही 3 लाख रुपए! इन जरुरी दस्तावेज के साथ करें आवेदन

इस तरह मिलेगी 1 लाख की पेंशन 

आप को बता दें कि LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है, जिससे यहां पर प्लान को खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्स्ड करा सकते हैं। आप को बता दें कि तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें-Bihar Police Exam Dates 2024: जारी हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा डेट, देखें

अगर कोई 55 साल का व्यक्ति इस प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये जमा करता है। और इसे पांच साल के लिए निवेश करते हैं, तो फिर इस एकमुश्त निवेश पर आप सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन पा सकते हैं। छह महीने के आधार पर मिलने वाली पेंशन की रकम 49,911 रुपये और हर महीने के हिसाब से पेंशन 8,149 रुपये होगी।

Leave a Comment

PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी Farmers Protest LIVE Updates Australia vs Pakistan Live Score World Cup 2023 Sahara Refund Status: रिफंड वापस आया की नहीं, यहाँ से स्टेटस चेक करें Free Mobile Registration Rajasthan