GDS Merit List 2023: कम नंबर वाले अब टेंशन नहीं लें आ गया आपका भी लिस्ट में नाम, यहाँ से चेक करें

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

GDS Merit List 2023: जैसा कि हम सभी जानते हैं, इंडिया पोस्ट जीडीएस भारती जुलाई 2023 में जारी की गई थी और पात्र उम्मीदवारों से 26 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। संचार मंत्रालय द्वारा हर साल ग्रामीण डाक सेवक और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर की हजारों रिक्तियों के लिए भर्ती जारी की जाती है। . अब, सरकारी नौकरियों के लिए पंजीकरण करने वाले सभी आवेदक इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2023 की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हमने इससे संबंधित पूरी जानकारी जैसे कि अस्थायी तारीख और अधिकारियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चयन विधि के साथ आने का फैसला किया है।

आपको पता होना चाहिए कि उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं कक्षा के अंकों, श्रेणी, आवेदन की स्थिति और कट ऑफ मार्क्स के आधार पर किया जाता है। प्रत्येक चीज़ के लिए अंकों की गणना की जाती है और अतिरिक्त योग्यता के लिए अंक जोड़े जाते हैं। अब, कट ऑफ से अधिक सुरक्षित करने वालों का नाम इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2023 पीडीएफ में आ जाएगा। आने वाले दिनों में इंडिया पोस्ट जीडीएस की पहली सूची जारी की जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करना होगा और फिर चयन की स्थिति जानने के लिए उसमें अपना नाम ढूंढना होगा।

GDS Merit List 2023

पोस्ट विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जीडीएस तीसरी मेरिट सूची को जारी कर दिया गया है यह सभी सर्किलों के लिए है। इस सूची के अंतर्गत उन उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है जिन्हें ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। 19 अगस्त 2023 को जीडीएस तीसरी मेरिट सूची को जारी किया गया है। ऐसे में आज आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के पश्चात मेरिट सूची को देखने के साथ ही उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकेंगे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट सूची को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। जब भी इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करवाया जाता है तो वहां पर 10 वीं तथा 12वीं कक्षा के रिजल्ट की मांग की जाती है और उन्ही रिजल्ट के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है आप अधिकारिक पोर्टल के द्वारा अपने राज्य की तीसरी मेरिट सूची को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

जीडीएस मेरिट लिस्ट 2023 अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 मई 2023 थी। वहीं दूसरी तरफ आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 11 जून 2023 थी। अब तक जीडीएस मेरिट सूची को लेकर दो सूचियां जारी की जा चुकी थी। इसके पश्चात 18 अगस्त 2023 को तीसरी मेरिट सूची को जारी किया गया इस मेरिट सूची के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों का नाम शामिल है जिनका नाम दूसरी तथा पहली मेरिट सूची के अंतर्गत कुछ नंबरों की वजह से नहीं आ पाया है।

अगर आपका नाम भी पहले जारी की जाने वाली मेरिट सूचियां के अंतर्गत नहीं आया है तो ऐसी स्थिति में आप इस तीसरी मेरिट सूची के अंतर्गत अपने नाम को चेक कर सकेंगे। अगर आपके परीक्षा में अच्छे नंबर है तो आपका जरूर इस बार सलेक्शन हो जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक Indiapostgdsonline.gov.in परिणाम 2023 पीडीएफ डाउनलोड

  • इंडिया पोस्ट जीडीएस भारती चल रही है और अधिकारी चयन सूची तैयार करने के लिए आवेदनों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
  • आपको अपनी चयन स्थिति के बारे में जानने के लिए Indiapostgdsonline.gov.in परिणाम 2023 पीडीएफ लिंक की जांच करनी होगी।
  • हमने नीचे राज्यवार डायरेक्ट लिंक का उल्लेख किया है जिसका उपयोग करके आप चयन सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस सूची में आपको अपना नाम ढूंढना होगा और यदि इस सूची में आपका नाम आता है तो आपको दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आपको एक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा जिस पर आपकी ज्वाइनिंग तिथि और अन्य जानकारी अंकित होगी।

State Wise GDS Selection List 2023 PDF Download Link

State NameState Wise GDS Vacancy 2023GDS Selection List 2023 PDF Link
Andhra Pradesh1058 PostsPDF Link
Assam855 PostsPDF Link
Bihar2300 PostsPDF Link
Chhattisgarh721 PostsPDF Link
Delhi22 PostsPDF Link
Gujarat1850 PostsPDF Link
Haryana215 PostsPDF Link
Himachal Pradesh418 PostsPDF Link
Jammu & Kashmir300 PostsPDF Link
Jharkhand530 PostsPDF Link
Karnataka1714 PostsPDF Link
Kerala1508 PostsPDF Link
Madhya Pradesh1565 PostsPDF Link
Maharashtra76 PostsPDF Link
Maharashtra3078 PostsPDF Link
North East500 PostsPDF Link
Odisha1279 PostsPDF Link
Punjab336 PostsPDF Link
Rajasthan2031 PostsPDF Link
Tamil Nadu2994 PostsPDF Link
Telangana961 PostsPDF Link
Uttar Pradesh3084 PostsPDF Link
Uttarakhand 519 PostsPDF Link
West Bengal2127 PostsPDF Link
हमारे ग्रुप से जुड़ेClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2023 को चेक करने में अगर आपको अब भी कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं वहीं अगर आप इसी प्रकार के अन्य विषयों से संबंधित जानकारी को और जानना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं वही इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच जाए।

Leave a Comment

PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी Farmers Protest LIVE Updates Australia vs Pakistan Live Score World Cup 2023 Sahara Refund Status: रिफंड वापस आया की नहीं, यहाँ से स्टेटस चेक करें Free Mobile Registration Rajasthan