Indira Gandhi Smartphone Yojana Message: दोस्तों इस लेख के अंदर बात करेंगे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के मैसेज को लेकर, जी हां दोस्तों! काफी सारे कमेंट आ रही है कि सर हमारे पास मैसेज नहीं आया है कोई पूछ रहा है मैसेज आए तो क्या करें कोई पूछ रहा है लिस्ट में नाम आ गया, लेकिन मैसेज नहीं आया। तो दोस्तों मैसेज को लेकर पूरी जानकारी आपको दी जाएगी आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहे।
तो दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि जिन लोगों के पास मैसेज नहीं आया है स्मार्टफोन का तो उन लोगों को क्या करना चाहिए ? उन लोगों को सबसे पहले तो अपने जन आधार कार्ड में यह चेक करना है कि आपका मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है या फिर नहीं ? अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है जन आधार कार्ड से लेकिन आपका नंबर में रिचार्च है या नहीं चेक कर लेना है इसकी वजह से भी आपको मैसेज नहीं आ रहा होगा। आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए, रिचार्ज वगैरह सब होना चाहिए तो आपको जरुर मैसेज आएगा।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Message
दूसरी बात कर लेते हैं जिनके पास मैसेज ही नहीं आया, और बोल रहे हैं कि हमारा लिस्ट में नाम आया हुआ है। लिस्ट में नाम आप पात्रता के अकॉर्डिंग चेक कर सकते हो तो निचे एक बटन दिया है इस पर जाकर आसानी से इसकी चेक कर सकते हो।
यहां पर आपको जाना होगा और ऐसे करना है यह पूरा तरीका बताएं हुए हैं आप इस प्रकार से पूरा का पूरा चेक कर सकते हो कि कैसे पात्रता चेक करनी होगी इसके लिए पूरी जानकारी दें अपना जन आधार कार्ड नंबर डालने पर अपनी करते हो तो वह सारी जानकारी बताई हुई है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पात्र है या नहीं
अगर आप स्मार्ट फोन योजना के पात्र है, और यह डॉक्यूमेंट को साथ में लेकर जाने का मैसेज नहीं आ रहा है तो क्या करना है ? मेरा कहने का मतलब यह है की आपका लिस्ट में नाम आ रहा है लेकिन आपके पास मेसेज नहीं आ रहा है तो आपको थोड़ा सा वेट करना है उनके पास मेसेज सरकार जरूर भेजेगी। और मेसेज भी आपका इस प्रकार प्राप्त होगा की भाई इन्दिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना के प्रथम चरण में चयन में आपको हार्दिक बधाई है शीघ्र ही आपको कैम्प के बारे में आपको मेसेज कर दिया जाएगा कि आपका फोन लेने कब जाना तो मैसेज तो दिखाई दे रहा होगा जिनके पास इस प्रकार का मैसेज आ चुका है तो उनको कंफर्म हो जाना चाहिए मिलेगा ही मिलेगा।चाहे आपका यहां पर नाम दिखाएं नहीं दिखाएं आपके पास ये मैसेज आ जा तो आप पात्र है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन लेने जाना कब है
कमेंट आ रहे हैं की सर मैसेज तो आ गया लाभार्थी सूची में पात्रता में भी हमारा नाम दिखाई दे रहा है तो कैंप में जाना कब है ? तो इसके लिए आपको एक सेकेंड मैसेज भेजा जाएगा और मैसेज आप के फोन पर आएगा वहां पर आप बताया जाएगा कि आप पात्र है प्रथम चरण के लिए और आप इतने तारीख को यह वाले स्थान पर इतने बजे आपको जाना है और तब जाकर आपको फोन मिल जाएगा। तो दोस्तों मैसेज आपको दो प्रकार आएंगे। और जिसके पास मैसेज नहीं आया तो वह भी हमने बता दिया अपना मोबाइल नंबर चालू है या फिर नहीं है या फिर रिचार्ज है या नहीं है तो आपको ध्यान देना है।
हमारे ग्रुप से जुड़े | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
लेख श्रेणी | सरकारी योजना |