LPG Cylinder New Rate: रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने निर्णय लिया है कि ₹200 गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाएंगे। सभी उपभोक्ताओं के ₹200 दाम कम होंगे। और मोदी जी के प्रबक्ता का कहना है 2014 में आए थे मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब देश में मात्र साडे 14 करोड लोगों के पास रसोई गैस का सिलेंडर था। डोमेस्टिक एलपीजी एंड आज वह बढ़कर 33 करोड़ हुए हैं ,जिनमें से नौ करोड़ 60 लाख उज्जवला गैस सिलेंडर जो प्रधानमंत्री मोदी मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए थे
और उज्जवल गैस योजना वालों को ₹200 सब्सिडी पहले ही मिलती तो सभी उपभोक्ताओं को जो डोमेस्टिक गैस सिलेंडर यूज करते हैं उसका दाम ₹200 कम कर दिया गया है। रक्षाबंधन पर देश भर की बहनों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात नरेंद्र मोदी जी ने दी है दूसरा वो कहना चाहते हैं की यह जो 75 लाख और जो नए कनेक्शन मिलेंगे ये जो कुछ परिवार रह गए थे उनको भी या कई लोगोकी नए राशन कार्ड बनने के परिवार बेटे की शादी हो गयी तो उनको भी ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी।
LPG Cylinder New Rate
जो एलपीजी गैस सिलेंडर 1103 रुपए की मिलती थी वह अब 903 रुपए की मिलेगी। वहीं सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹200 अतिरिक्त फायदा दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वाले उपभोक्ताओं को ₹200 का सब्सिडी पहले से दी जा रही थी। ऐसे में ₹200 की कमी आने के बाद इन्हें ₹400 का फायदा होगा जिससे कि वह उज्जवला योजना के अंतर्गत अब एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम करीब 703 रुपए के करीब आएगा।
अब तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, लेकिन 200 रुपये की छूट मिलने के बाद अब ये सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपए की मिलेगी।
अभी कुछ शहरो में एलपीजी गैस सिलेंडर का कितनी कीमत है?
दिल्ली | 1103 रुपये |
कानपुर | 1118 रुपये |
मुंबई | 1102.50 रुपये |
कोलकाता | 1129 रुपये |
चेन्नई | 1118 रुपये |
प्रयागराज | 1156 रुपये |
भोपाल | 1108.50 रुपये |
जयपुर | 1106.50 रुपये |
रायपुर | 1174 रुपये |
पटना | 1201 रुपये |
घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का नया दाम कटौती के बाद
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद अब घरेलू उपयोग वाले 14.2 वाली एलपीजी गैस सिलेंडर 903 रुपए में मिलेगी। इसके साथ-साथ सरकार की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली ₹200 की सब्सिडी को भी स्थिर रखा है।
दिल्ली | 903 रुपये |
कानपुर | 918 रुपये |
मुंबई | 902.50 रुपये |
कोलकाता | 929 रुपये |
चेन्नई | 918 रुपये |
प्रयागराज | 956 रुपये |
भोपाल | 908.50 रुपये |
जयपुर | 906.50 रुपये |
रायपुर | 974 रुपये |
पटना | 1001 रुपये |
एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम कब घटी
नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती (LPG Price Cut) थी. इसके तहत देश में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दी गई. इस कटौती का लाभ आम नागरिकों के साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को भी दिया गयाहै. उन्हें गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अब डबल हो गई है. LPG Cylinder की नई दरें आज से लागू कर दी गई हैं.
हमारे ग्रुप से जुड़े | Click Here |
लेख श्रेणी | सरकारी योजना |
अगर बात करें तो एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम जुलाई 2021 में 834 रूपए के करीब था फिर अगस्त 2021 में इसका कीमत 859 रुपए के करीब कर दिया गया था फिर सितंबर 2021 में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद एलपीजी गैस सिलेंडर 884 रुपए के करीब हो गई थी।