Silicosis Certification: सिलिकोसिस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

Silicosis Certification: नमस्कार, मेरे प्यारे भाइयों उम्मीद करते हैं आप लोग कुशल से होंगे. आज हम लोग जानेंगे सिलिकोसिस प्रमाण पत्र को डाउनलोड कैसे करते हैं? सिलिकोसिस होता क्या है? सिलिकोसिस रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? सिलिकोसिस लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? यह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है तो आपसे अनुरोध है कि इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं कि सिलिकोसिस होता क्या है?

सिलिकोसिस (Silicosis Certification) क्या है?

सिलिकोसिस एक ऑक्यूपेशनल हैजार्ड बीमारी है जो की काम करने की जगह पर होने वाला रोग है. आम तौर पर पत्थर की कटाई, मन्दिरों या सजावट के लिये मूर्तिकारी और भवन निर्माण जैसे काम करने वाले मज़दूरों को Silicosis मिश्रित धूल फेफड़ों में जाने से यह बीमारी हो जाती है. सिलिकोसिस होने पर राजस्थान सरकार के माध्यम से इस बीमारी से जूझ रहे पीड़ित लोगों को पेंशन दिया जा रहा है वह मैं आपको नीचे के लेख में विस्तार से बताऊंगा कि इसे आप रजिस्ट्रेशन कैसे करोगे.

अमेरिका का एक बड़े डॉक्टर Professor Malcolm Sim का कहना है कि Silicosis फेफड़ों की एक बहुत ही गंभीर बीमारी है इस बीमारी में फेफड़ों के ऊतकों में घाव और फाइब्रोसिस हो जाते हैं, जिससे शरीर के कई सारे भागों में ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है इसके सरल रूप से काफी सारे लक्षण हो सकते हैं जैसे सांस की तकलीफ, पुरानी खांसी और बहुत गंभीर रूप से इंसान को सामना करना पड़ता है जिसे प्रगतिशील बड़े पैमाने पर फाइब्रोसिस भी कहा जाता है.

सिलिकोसिस रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस बीमारी को सरकारी अस्पतालों में बहुत तेजी से इलाज किया जा रहा है Silicosis बीमारी के इलाज के लिए राजस्थान सरकार ने अपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा रही है ताकि जिस किसी को सिलिकोसिस की बीमारी से पीड़ित लोग है उन्हें पेंशन के रूप में कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है तो आप रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार के द्वारा दी जा रही कुछ आर्थिक मदद से अपना इलाज करवा सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप सिलिकोसिस रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

>> Jan Suchna Portal 2023, App | जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023, ऐप

सिलिकोसिस पेंशन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • आवेदक का जन आधार में नाम होना चाहिए
  • बैंक खाता संख्या लिंक होना चाहिए
  • परिवार के 2 सदस्य जिनको नॉमिनी चुना जाएगा उनकी खाता संख्या लिंक होनी चाहिए
  • आवेदक का शपथ पत्र होना चाहिए जहां से वह काम किया हो

Silicosis New Registration Kaise karen

  • सबसे पहले आपको राजस्थान SSO Portel पर जाना है https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  • यहा आपको सबसे पहले लॉग इन करना है अगर आपके पहले इस पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आप खुद इस पर जनाधार कार्ड, आधार कार्ड व ईमेल आदि से अकाउंट बना सकते है
  • यहा अकाउंट बनाने के लिए आपको Registration पर क्लिक करना होगा और अगर पहले अकाउंट है तो लॉग इन में ID Password दर्ज करे
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और लॉग इन पर क्लिक करना है अब आपके सामने SSo Portel Login हो जायगा जो इस तरह का होगा

इसके बाद का प्रोसेस नीचे दिया गया इसको फॉलो करके आप सिलिकोसिस पेंशन प्राप्त कर सकते हैं

  • SSO Dashboard पर आने के बाद आपको सबसे सर्च करना है
  • LDMS इसके बाद आपके सामने LDMS का लोगो आ जायगा इस तरह का
  • LDMS सर्च करने के बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आयगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने LDMS या लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट ऑपन हो जायगा जो इस तरह की होगी
  • LDMS की इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको योजना के लिए अप्लाई के लिए BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नए ऑप्शन होंगे जिसमे आपको Apply For Scheme पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक योजना की लिस्ट ऑपन होगी जो इस तरह की होगी यहा देख सकते है

>> Free Mobile New Registration: यदि आप ऐसी महिला हैं जिसे अभी तक अपना फ्री फ़ोन नहीं मिला है, तो अभी यहां फ़ॉर्म भरें।

  • यहाँ आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Silicosis पीड़ित सहायता योजना के नाम के पहले आवेदन फॉर्म लिखा है उस लिंक से डाउनलोड करे
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सम्पूर्ण जानकारी के साथ भरना है और सभी आवशयक दस्तावेज इसके साथ में सबमिट करना है
  • अब आपको Silicosis पीड़ित सहायता योजना के नाम पर क्लिक करना है और आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ऑपन होगा जो ऑनलाइन Silicosis पीड़ित सहायता योजना का फॉर्म होगा
  • यहा आपको एक बार Fir SSO Login करना होगा और आप इस पेज पर आ जाओगे और यहा आपको स्वय सेलेक्ट करना है आप स्वय आवेदन कर रहे है
  • फिर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है जिस जिले से आप आवेदन कर रहे या इसके बाद आपको Save Request पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने अन्य जानकारी के लिए फॉर्म ऑपन होगा
  • आपको जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट करना है इसी तरह आपको बैंक डिटेल आदि सारी जानकारी भर देना है
  • लास्ट में आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है और सबमिट करना है जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाते है
  • जिससे आप अपने आवेदन कि स्थिति चेक कर सकते है या फिर आप इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्थिति देख सकते है |

सिलिकोसिस लिस्ट कैसे चेक करें

राजस्थान सरकार द्वारा Silicosis बीमारी से पीड़ित मजदूरों के लिए सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पीड़ित मजदूर को 1 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसके अलावा भी इस योजना में कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. अगर आप सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और अब इसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे का स्टेप फॉलो करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-

>> Rajasthan Free Mobile Camp List: अब मिलेगा इनको मोबाइल, फ्री मोबाइल कैंप की नई लिस्ट जारी हुई, 1 करोड़ 35 लाख का नाम शामिल

  • Silicosis रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सिलिकोसिस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajsilicosis.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Reports के अंतर्गत Check Status पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Jan Aadhaar Number, Aadhar Number या Registration Number में से जो भी आपके पास है, उसे सेलेक्ट करें.
  • जो भी ऑप्शन आपने चुना था, उसके अनुसार बॉक्स में नंबर भरकर Search पर क्लिक करें.
  • सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर पेशेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी आ जाएगी. इसमें नाम, पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि जानकारियां दी होगी. इसके सामने लास्ट में View का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Stage के अनुसार आवेदन की स्थिति दिखेगी.
  • अगर आपका सिलिकोसिस रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है, तो आपको Print का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना Silicosis Card Download या Print कर सकते हैं.

Silicosis Certification- FAQ

सिलिकोसिस बीमारी में क्या होता है?

अमेरिका का एक बड़े डॉक्टर के मुताबिक सिलिकोसिस फेफड़ों की एक बहुत ही गंभीर बीमारी है इस बीमारी में फेफड़ों के ऊतकों में घाव और फाइब्रोसिस हो जाते हैं.

सिलिकोसिस में कितने रुपए मिलते हैं?

5 लाख की सहायता राशि के अलावा 4 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन सहित अन्य परिलाभों का प्रावधान किया है।

किस पत्थर से सिलिकोसिस होता है

इंजीनियर्ड स्टोन नामक एक पत्थर से.

PM Awas Yojana Application List: आपके खाते में आ गए पहली क़िस्त के पैसे, यहाँ से लिस्ट चेक करें

Silicosis Certification-Conclusion

सिलिकोसिस, एक प्रकार का न्यूमोकोनियोसिस, आरसीएस के अंतःश्वसन के बाद होता है और प्रगतिशील, अपरिवर्तनीय और घातक फेफड़ों की सूजन और फाइब्रोसिस का कारण बनता है। हालांकि स्थिति को रोका जा सकता है, कोई इलाज मौजूद नहीं है।

Note: अगर आपको Silicosis आवेदन करने में या फिर किसी जानकारी के लिए सहायता कि आश्यकता है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संर्पक कर सकते है Phone: 0141-2450793 — 181 Email: labour.support@rajasthan.gov.in अगर आपके समन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है.

Leave a Comment

PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी Farmers Protest LIVE Updates Australia vs Pakistan Live Score World Cup 2023 Sahara Refund Status: रिफंड वापस आया की नहीं, यहाँ से स्टेटस चेक करें Free Mobile Registration Rajasthan