Indira Gandhi Smartphone Yojana: जयपुर 10 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी ने जयपुर में इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना का शुभारंभ किया। जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में पहले तीन दिन तक पंजीकृत हुए 992 लाभार्थी को गुरुवार को बिरला ऑडिटोरियम में स्मार्ट फ़ोन का वितरण हुआ तो वहीँ जयपुर शहर में आयोजित कुल 6 शिविरों में 354 पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इस तरह से अब तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में योजना के तहत एक हजार 346 महिलाओं को स्मार्ट फ़ोन की सौगात दी जा चुकी है।
Indira Gandhi Smartphone Yojana
जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की योजना के पहले चरण के तहत आगामी 30 सितम्बर तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 22 स्र्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वही 16 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ जनाधार कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड तथा
जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड /एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ लाने होंगे।
फोन पर मिलेगी लाभार्थी को सूचना
कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन एवं रविवार के अलावा जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के सभी 22 वीरों पर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रत्येक शिविरों में 200 200 लाभ या आर्थियों को स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा । किस लाभार्थी को किस दिन किस समय कि शिविर में आना है इसकी सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल एवं मैसेज द्वारा दी जाएगी।
स्मार्टफोन प्राप्त करने की प्रक्रिया
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में इग्सी पोर्टल पर लाभार्थी का ई केवाईसी किया जाएगा पोर्टल पर लाभार्थी का जन आधार नंबर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ ले गए मोबाइल नंबर पर जन आधार की वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।
>> Indira Gandhi Smartphone Yojana Message: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना मैसेज नहीं आया तो क्या करें
इसके बाद लाभार्थियों के पैन कार्ड का विवरण आईजीएस ई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करने उसे दिए जाएंगे। इसके बाद लाभार्थी इन्फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा पारदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा।
इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाएगा जहां उपस्थित ग्रामीण उस के आरती द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर इग्सी पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा।
यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा ले गए फोन में पूर्व में इंस्टॉल किए गए ई वॉलेट में राज सरकार द्वारा कुल 6800 हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। संभोग करना लड़की पूर्व में चयन किए गए मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा।
>> राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना 2023 मोबाइल ऐसे मिलेगा| Indira Gandhi Smartphone kaise milega
यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई वॉलेट में 6125 मोबाइल फोन के लिए तथा 675 सिम कार्ड एवं इंटरनेट डाटा प्लान के लिए हस्तांतरित किए जाएंगे। राज सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट है तो प्रतिवर्ष ₹900 हस्तांतरित किए जाएंगे।
साथ ही श्री रितेश कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा अगर लाभार्थी का मोबाइल नंबर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई मित्र पर जाकर अपने जन आधार में अपना नया नंबर दर्ज करवा ले।
हमारे ग्रुप से जुड़े | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
लेख श्रेणी | सरकारी योजना |
जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण में अब तक 1346 स्मार्टफोन का हुआ वितरण रोजाना प्रत्येक शिविर में 200 फोन का होगा वितरण – लाभार्थी के मोबाइल पर आएगा मैसेज और कॉल।