छठ से पहले बड़ा तोहफा… एलपीजी गैस दामों में हुई गिरावट, जाने नयी रेट

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

LPG Cylinder Price Cut: दिवाली (Diwali) बीत चुकी है, लेकिन फेस्टिव सीजन चालू है. अब छठ महापर्व (Chhath Puja) की धूम है, इससे पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है. जी हां LPG Cylinder की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है.

LPG Cylinder Price Cut

छठ से ऐन पहले दिया तोहफा वैसे तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं. लेकिन कई मौकों पर देखने को मिला है कि इसकी कीमतों में महीने के बीच में भी कटौती कर दी जाती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये रह गई है.

घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का नया दाम कटौती के बाद

चार महानगरों में 19 किलो वाले सिलेंडर के नए रेट

महानगर1 नवंबर 2023 को रेट16 नवंबर 2023 को रेट
दिल्ली1833 रुपये1755.50 रुपये
मुंबई1785.50 रुपये1728 रुपये
कोलकाता1943 रुपये1885.50 रुपये
चेन्नई1999.50 रुपये1942 रुपये
LPG Cylinder Price Cut

दिवाली से पहले दिया था झटका

इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिवाली से पहले LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाकर झटका दिया था. 1 नवंबर 2023 को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया था. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 103 रुपये तक महंगा हो गया था. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर

एक ओर जहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार संशोधन देखने को मिल रहा है, तो वहीं 14 किलो वाले घरेलू LPG Cylinder की कीमतें यथावत बनी हुई हैं. सरकार ने बीते 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया था. बता दें इन लाभार्थियों को इसके बाद भी 100 रुपये का और लाभ दिया गया था. फिलहाल, आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है.

>> LPG Cylinder New Rate: रक्षाबंधन से ऐन पहले 200 रूपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, नए रेट लागू

Leave a Comment

PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी Farmers Protest LIVE Updates Australia vs Pakistan Live Score World Cup 2023 Sahara Refund Status: रिफंड वापस आया की नहीं, यहाँ से स्टेटस चेक करें Free Mobile Registration Rajasthan